
सनातन धर्म के संरक्षण के लिए समर्पित सनातन धर्म रक्षार्थ पीठ की धर्म सभा में राजस्थान सहित अन्य राज्यों के सुधी क्षत्रिय नेता शामिल हुए। सनातन धर्म रक्षार्थ पीठ के संस्थापक कौशल किशोर जी महाराज के सानिध्य में वृंदावन में हुई इस महत्वपूर्ण धर्म सभा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की दहेज विरोधी इकाई के अध्यक्ष दिलीप सिंह जी महरौली ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए निरपेक्ष और बेबाक राय रखी। दिलीप सिंह जी महरौली ने कहा कि जब तक हर सनातनी खुद से सवाल नहीं करेगा तब तक सनातन धर्म की रक्षा नहीं हो सकती।
साफगोई के लिए जाने जाने वाले दिलीप सिंह जी महरौली ने कहा कि सनातन धर्म के लोग केवल सोशल मीडिया तक सीमित रह गये है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर आयी हुई पोस्ट को पढ़ना भी हम जरूरी नहीं समझते। सिर्फ एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में उसे फॉरवर्ड कर हम अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते है।
क्षत्रिय समाज में बदलाव के लिए हमेशा प्रयास करने वाले दिलीप सिंह जी महरौली ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा घर से होगी। हम सबसे पहले अपने बच्चों को सनातन धर्म से परिचित कराए। लेकिन स्थिति इतनी बुरी है कि हमारे मंदिरों में केवल आरती की कैसेट चलाकर इतिश्री कर लेते है। वहां नई पीढ़ी को सनातन धर्म की जानकारी और शिक्षा देने की कोई व्यवस्था नहीं है।
दिलीप सिंह जी ने बेबाकी से कहा कि सनातन धर्म की असंतोषजनक स्थिति के लिए हमारे सनातनी नेता ही ज्यादा जिम्मेदार है। धार्मिक मंचों पर हम राजनेताओं को आमंत्रित कर उनका सम्मान करते है लेकिन सनातन धर्म की रक्षा के लिए वे कभी भी हमारे साथ नहीं आते है। ऐसे में हमें सबसे पहले हमारे राजनेताओं को आईना दिखाना चाहिए।
सुने दिलीप सिंह जी महरौली को शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स के साथ…………………………………