Who We Are

Share Special Reports of Shining Kshatriya Times with the World

शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स भारत की प्रमुख निरपेक्ष न्यूज मीडिया संस्थान शाइनिंग टाइम्स का महत्वपूर्ण सामाजिक वेंचर है।

संस्थापक और मुख्य संपादक भंवर सिंह राणावत के लोकतंत्रमूलक गणतंत्रीय नवक्षत्रियत्व की पुनर्स्थापना के युग परिवर्तक विजन को मूर्तरूप देने के मकसद से संचालित शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स में देश, दुनिया के क्षत्रिय समाज की घटनाओं, जानकारियों के साथ ऐतिहासिक क्षत्रिय विरासत का आधुनिक परिप्रेक्ष में विवेचना और प्रस्तुतीकरण किया जाता है।

क्षत्रिय समाज के सामाजिक व्यक्तित्व, सामाजिक राजनेताओं, सामाजिक संगठनों सहित समर्पित और प्रासंगिक क्षत्रिय व्यक्तियों और संगठनों को शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स के जरिए क्षत्रिय समाज से मुखातिब कराने का प्रयास किया जाता है।

क्षत्रिय समाज की आधारस्तम्भ क्षत्राणियोंं की शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स के जरिए बड़ा मंच दिए जाने का प्रयास किया जाता है।

क्षत्रिय समाज को आगे ले जाने में भूमिका निभाने वाले व्यावसायिक संस्थानों को भी शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।

ऐतिहासिक पूर्वाग्रह से आगे लोकतंत्रमूलक नवक्षत्रियत्व की शाइनिंग यात्रा के लिए देखते और पढ़ते रहे शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स।